मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले (Suicide) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) हर पहलू की जांच में जुटी हुई है. इसे लेकर अभी तक परिवार, डॉक्टर, करीबी दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई लोगों से पूछताछ भी हो चुकी है. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bahtt) को भी बुलाया, जिसके बाद उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. सुशांत सिंह राजपूत के बॉलीवुड करियर को लेकर महेश भट्ट से पुलिस ने करीब ढाई घंटों तक कई सवाल किए हैं. जानकारी के मुताबिक महेश भट्ट सुबह 11.30 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.

#AD

#AD

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस ...

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने महेश भट्ट को समन किया था. जिसके बाद वो आज अपना बयान दर्ज करना पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक डीसीपी ने खुद पूछताछ की है महेश भट्ट से सवाल-जवाब किए हैं. इसके बाद महेश भट्ट को सांताक्रुज पुलिस स्टेशन से निकलते हुए स्पॉट भी किया गया.

बता दें कि इससे पहले रविवार को ही महाराष्ट के होम मिनिस्टर महाराष्ट के होम मिनिस्टर ने जानकारी दी थी कि महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने बताया था कि ‘अभी तक 37 लोगों का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया गया है, एक-दो दिन में महेश भट्ट भी अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेंगे. कंगना रनौत का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें समन भेज दिया गया है. करण जौहर के मैनेजर को भी कॉल किया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो जौहर को भी कॉल किया जाएगा’.

मुंबई पुलिस ने कुछ समय पहले राइटर, एक्टर और डायरेक्टर रूमी जाफरी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक, रूमी जाफरी बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे था, जहां उन्होंने अपने बयान दर्ज किए. इस दौरान पुलिस ने उनसे सुशांत के डिप्रेशन, रिया के साथ उनके रिलेशनशिप और वो जो सुशांत के साथ फिल्म बनाने वाले थे उसके बार में सवाल किए थे.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD