इम्तियाज़ अहमद करीमी, उप सचिव (अपर समाहर्ता स्तर), मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार सरकार में कार्यरत है और कुछ दिनों से कोरोना के गिरफ्त में है, कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनका पटना एम्स में इलाज़ चल रहा है-

इलाज के दौरान प्लाज्मा थेरपी के लिये करीमी साहब को A +ve प्लाज़्मा की ज़रूरत है. प्लाज़्मा आसानी से ना मिलने के वज़ह से कई लोगो को दिक्कतें आ रही है जैसा कि हम जानते है प्लाज्मा वही डोनेट कर सकते है जो कोरोना से रिकवर हो चुके हो उनके प्लाज्मा से ही मरीज़ो का इलाज संभव है-

कोरोना के इस संकट काल में जरूरी है कि रिकवर हो चुके कोरोना के मरीज़ आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें इस कड़ी में अगर आपके परिचय में भी कोई हो जो करीमी साहब को प्लाज्मा डोनेट कर सकें वो आगे आकर इंसानियत दिखाए-

A +ve प्लाज़्मा अगर आप देना चाहते है तो उनके परिवार के सदस्य अरबाज़ सिद्दकी से मोबाइल : 9699693241 पर संपर्क करें – कृपया कॉल तभी करें जब आप कोरोना से ठीक हो चुके मरीज़ का A +ve प्लाज़्मा डोनेट कर सकें. आये इस संकट के घड़ी में लोगो की जान बचाये.

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...