अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर भूमि पूजन में अब कुछ ही वक्त और बचा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत डेढ़ सौ से ज्यादा लोग इस दौरान राम जन्मभूमि पर मौजूद होंगे. पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. पूरे देश में हर्षोल्लास है. भूमि पूजन को लेकर पूरा अयोध्या जगमगा रहा है. भगवान राम के नाम पर न केवल भारत बल्कि सात समंदर पार अमेरिका में भी जश्न मनाया जा रहा है. अयोध्या में भूमि पूजन से पहले वाशिंगटन डीसी में भगवा झंडा लहरा रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले भारतीय अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के शिलान्यास समारोह का जश्न मनाने के लिए वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी कैपिटल हिल पर इकट्ठा हो गए हैं. यहां एक झांकी ट्रक राम मंदिर की डिजिटल तस्वीरों को प्रदर्शित करते हुए कैपिटल हिल के चक्कर लगाएगा. इससे पहले हिंदू समुदाय के नेताओं ने जानकारी देते हुए कहा था कि अमेरिका भर के मंदिर विशेष पूजा एवं अर्चना करेंगे.

वहीं बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने कहा था कि वे राम मंदिर के भूमि पूजन का जश्न मनाने के लिए दीया जलाएंगे. वाशिंगटन डीसी के और आस-पास के भारतीय-अमेरिकियों ने कहा था कि श्री राम मंदिर पर बड़े एलईडी प्रदर्शनी के साथ एक झांकी ट्रक मंगलवार रात को कैपिटल हिल और व्हाइट हाउस के चक्कर लगाएगा.

जानकारी के मुताबिक, हिंदू मंदिर कार्यकारी सम्मेलन और हिंदू मंदिर पुजारी सम्मेलन ने इस समारोह का आनंद लेने के लिए पूरे अमेरिका में डिजिटल रूप से सामूहिक राष्ट्रीय प्रार्थना करने का भी आह्वान किया है. इसी तरह न्यूयॉर्क शहर में भी, हिंदू समुदाय के लोगों ने ऐतिहासिक अवसर पर जश्न मना रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, हिंदू मंदिर कार्यकारी सम्मेलन और हिंदू मंदिर पुजारी सम्मेलन ने इस समारोह का आनंद लेने के लिए पूरे अमेरिका में डिजिटल रूप से सामूहिक राष्ट्रीय प्रार्थना करने का भी आह्वान किया है. इसी तरह न्यूयॉर्क शहर में भी, हिंदू समुदाय के लोगों ने ऐतिहासिक अवसर पर जश्न मना रहे हैं.

टाइम्स स्क्वायर पर नहीं दिखेगी भगवान राम की भव्य तस्वीर

अयोध्या में आज राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर में विशाल बिलबोर्ड पर भगवान राम और भव्य राम मंदिर 3डी चित्र और अन्य संबंधित चीजें प्रदर्शित नहीं किए जाएंगे. इन्हें दुनिया की सबसे बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन में शुमार किया जाता है. मुस्लिम संगठनों की आपत्ति पर निजी कंपनी ब्रांडेड सिटीज ने इसे रोक दिया है. अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इमामनेट सहित कई मुस्लिम संगठनों के एक समूह की शिकायत पर कंपनी ने अयोध्या राम मंदिर से जुड़े विज्ञापन प्रसारण करने से मना कर दिया है. क्लेरिन इंडिया की खबर के अनुसार मुस्लिम संगठनों ने इसके लिए न्यूयॉर्क के मेयर, गवर्नर, सीनेटर और अमेरिकी सांसदों तक से सिफारिश की.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD