उच्चाधिकारियों ने गुरुवार को रामराजी रोड माड़ीपुर, महेश बाबू चौक एवं इमलीचट्टी के बीच बने कंटेनमेंट जोन समेत अन्य का जायजा लिया। कमिश्नर पंकज कुमार, आईजी गणेश कुमार ने सभी कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन व दो होमगार्ड जवानों की नियमित तैनाती का निर्देश दिया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी जयंत कांत ने पड़ाव पोखर, गरीबनाथ व अन्य जोन का निरीक्षण किया। न बैरिकेडिंग, नो सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मजिस्ट्रेट की तैनाती : डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने अहियापुर व पुलिस लाइन रोड में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। इन दोनों जगह न तो कंटेनमेंट जोन का घेरा न ही बैरिकेडिंग थी। मजिस्ट्रेट भी वहां तैनात नहीं थे। आंशिक लोग ही मास्क पहने हुए थे। डीईओ ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
#AD
#AD
\
Input : Dainik Bhaskar