ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज अभय 2 वेब सीरीज को लेकर इस वक्त ट्व‍िटर पर जमकर बवाल मचा हुआ है. यूजर्स ने सीरीज के एक सीन में शहीद खुदीराम बोस की तस्वीर को लेकर हंगामा कर दिया है. एक सीन में क्रिमिनल बोर्ड पर शहीद खुदीराम की फोटो दिख रही है. खुदीराम की फोटो शेयर करते हुए यूजर्स ने चैनल जी5 को बायकॉट करने की मांग कर डाली है. ट्व‍िटर पर यह जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है.

यूजर्स ने लिखा- ‘शेम ऑन यू Zee5 India, ये खुदीराम बोस हैं. 1908 में आजादी की लड़ाई में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के शहीद, जिन्होंने अपने पीछे साहस और शहादत की विरासत आने वाली पीढ़‍ियों को प्रेरित करने के लिए छोड़ी. तुम किसकी साइड हो? भारत या ईस्ट इंड‍िया कंपनी?’

एक और यूजर ने लिखा- ‘बॉयकॉट Zee5, आजादी की लड़ाई में शामिल सबसे कम उम्र के आंदोलनकारी खुदीराम बोस, जिन्हें 11 अगस्त 1908 में फांसी पर चढ़ा दिया गया था, जब वे मात्र 18 वर्ष के थे. Zee5 India Zee5Premium को माफी मांगनी चाहिए.’

https://twitter.com/failed_comic/status/1295184517699760129?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1295184517699760129%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fboycott-zee5-trending-twitter-abhay-2-series-khudiram-bose-picture-indian-revolutionary-tmov-1-1220290.html

चैनल ने मांगी थी माफी

हालांकि चैनल और सीरीज के डायरेक्टर केन घोष की ओर से माफी मांगी जा चुकी है. जी5 सपोर्ट की ओर से दो ट्व‍ीट लिखे गए. माफी मांगते हुए उन्होंने पहला ट्वीट किया- ”एपिसोड जल्द ही मौजूद होगा. हम इस बात के लिए माफी चाहते हैं.’. दूसरे ट्वीट में लिखा- ‘शो के प्रोड्यूसर्स, शो और प्लेटफॉर्म का मकसद किसी समुदाय या व्यक्त‍ि को दुख पहुंचाना नहीं था. ऑड‍ियंस की ओर से मिले फीडबैक को याद में रखते हुए हमने अभय 2 के इस सीन में तस्वीर को ब्लर कर दिया है.’

https://twitter.com/ZEE5helps/status/1294931034249678850?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1294931034249678850%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fboycott-zee5-trending-twitter-abhay-2-series-khudiram-bose-picture-indian-revolutionary-tmov-1-1220290.html

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD