15 अगस्त, शाम के 7 बजकर 29 मिनट पर मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर माना जाए…दुनिया के महानतम क्रिकेट कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Farewell Match) ने कुछ इस तरह अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था. किसी को यकीन नहीं हुआ कि आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाला दिग्गज कप्तान इस तरह संन्यास ले लेगा. लोगों को उम्मीद थी कि महेंद्र सिंह धोनी भी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तरह मैदान से विदा होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालांकि धोनी के संन्यास के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके फेयरवेल मैच की मांग की और अब सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.

धोनी के लिए होगा फेयरवेल मैच!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) महेंद्र सिंह धोनी के लिए एक फेयरवेल मैच (MS Dhoni Farewell Match) का आयोजन करने के लिए तैयार है. सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने जानकारी दी है कि बोर्ड आगामी आईपीएल के दौरान इस मामले में धोनी से बात करेगा और फिर उसी के मुताबिक आगे का कार्यक्रम तय होगा. बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि फिलहाल कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है. आईपीएल के बाद धोनी के लिए फेयरवेल मैच का आयोजन किया जा सकता है. बीसीसीआई का भी मानना है कि धोनी इस सम्मान के हकदार हैं. सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि बोर्ड हमेशा से चाहता था कि धोनी के लिए फेयरवेल मैच आयोजित किया जाना चाहिए. लेकिन धोनी ने अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया. बीसीसीआई अधिकारी की मानें तो बोर्ड उनसे आईपीएल के दौरान बात करेगा और उन्हें सम्मानित करना बीसीसीआई के लिए सम्मान की बात होगी. बीसीसीआई अधिकारी ने ये भी कहा कि चाहे धोनी मानें या ना मानें लेकिन उनके लिए एक स्पेशल समारोह का आयोजन तो जरूर किया जाएगा.

धोनी के लिए फेयरवेल मैच चाहते हैं पूर्व क्रिकेटर

बता दें पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी धोनी के लिए फेयरवेल मैच के आयोजन की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘धोनी के लिए अगर बीसीसीआई फेयरवेल मैच का आयोजन करेगा तो सभी को बेहद खुशी होगी. आप उन्हें ऐसे नहीं जाने दे सकते. भारत उनके लिए एक स्पेशल सीरीज की मेजबानी कर सकता है.’

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD