MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के डिप्टी मेयर व लालगंज के पूर्व एमएलए मुन्ना शुक्ला के भाई मान मर्दन शुक्ला अब वीआईपी के नाव की सवारी कर मुजफ्फरपुर से ठोकेंगे दावेदारी।आज जिले के बोचहां विधानसभा के सहबाजपुर में वीआईपी पार्टी के कार्यक्रम में मंच व प्रेस वार्ता में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के साथ डिप्टी मेयर मान मर्दन शुक्ला साथ दिखें.

#AD

#AD

मान मर्दन शुक्ला वीआईपी के चुनाव चिन्ह नाव व सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के तस्वीर वाले दुपट्टे को गले में डालकर दिखे. मंच पर व पूरे कार्यक्रम में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के साथ डिप्टी मेयर को देख इशारा साफ था कि अब उनका अगला निशाना मुजफ्फरपुर विधानसभा है.

वहीं कार्यक्रम में न डिप्टी मेयर के वीआईपी में इंट्री की घोषणा हुई न मुजफ्फरपुर से उनकी दावेदारी की. वहीं सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने वीआईपी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया व विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को जी-जान से जुटने की अपील।

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD