एक्टर सोनू सूद की मदद करना अब हैरान नहीं करता है. कोरोना काल में उन्होंने जिस अंदाज में लोगों की सेवा की है, उसे देखते हुए हर कोई यही कह रहा है कि वो भगवान के एक फरिश्ता हैं. सोनू ने किसान से लेकर विदेश में फंसे छात्रों तक,सभी की मदद की है. देश में जब बारिश ने विक्राल रूप धारण किया तब भी सोनू ने अपनी मदद का सिलसिला जारी रखा.
सोनू ने की विधवा महिला की मदद
अब सोनू सूद ने एक विधवा महिला की मदद की है. बारिश की वजह से एक विधवा महिला का घर बर्बाद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को देख समझा जा सकता है कि उस महिला का बारिश की वजह से सबकुछ छिन गया.लेकिन कुछ ही समय में सोनू सूद ने उस महिला की सुध ली और मदद कर एक आशियाना बनवा दिया. अब उस घर का नाम सोनू निवास रख दिया गया है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए दिखाया है कि कैसे सोनू ने उस महिला की मदद की है. फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है- अपनी भावना का वर्णन करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है.मैंने भगवान को नहीं देखा है. लेकिन आप उसके जीवन में ईश्वर दूत बनकर आए. कृपया अवश्य पधारिए.
https://twitter.com/SonalSi65378817/status/1296685116631089153
फैन्स दे रहे सोनू को ट्रिब्यूट
वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी ने अपने घर का नाम सोनू सूद पर रख दिया हो. इससे पहले ऐसे भी मामले सामने आए थे जहां लोगों ने अपने बच्चों का नाम सोनू रख दिया था. हर कोई सिर्फ एक्टर को ट्रिब्यूट देना चाहता है. हाल ही में सोनू ने एक आदिवासी बच्ची की भी मदद की थी. उस बच्ची का बाढ़ की वजह से घर तबाह हो गया था और किताबें भीग गई थीं. लेकिन बाद में सोनू ने उस बच्ची को आंसू पोछने के लिए कहा था और भरोसा दिलाया था कि वे उनकी मदद करेंगे.
Input : Aaj Tak