देशभर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी के ख़ास अवसर पर उनके भक्त उनकी मूर्ति की स्थापना कर काफी धूमधाम से इस पर्व को मना रहे हैं. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी गणेश चतुर्थी पर विशेष रूप से पूजा अर्चना की है. उन्होंने पूजा के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरों को शेयर कर देशवासियों को बधाई दी है.
https://www.facebook.com/IPSGupteshwar/posts/2278665972278930
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने गणेश चतुर्थी पर विशेष रूप से पूजा अर्चना कोरोना काल में इस महामारी से लोगों को बचाने की मन्नत मांगी है. पूजा के बाद उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी कई तस्वीरों को शेयर की है. डीजीपी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि, “आज गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की आराधना कर सारे लोगों के लिए शांति ,सुख ,सद्भावना और सौभाग्य की कामना की.सबों को शुभ कामनाएँ !”
गणेश चतुर्थी के इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, “गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है. मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं.”
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई. भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम सभी पर बना रहे. हर तरफ खुशी और समृद्धि बनी रहे. गणपति बाप्पा मोरया!’
Input : First Bihar