बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा परिसर में बन रहे 500 बेड के कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पताही हवाई अड्डा परिसर में 500 बेड का अस्थाई अस्पताल डीआरडीओ की ओर से बनाया जा रहा है। इस अस्थाई अस्पताल में सेना के डॉक्टर कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करेंगे। अस्पताल बनने से मुजफ्फरपुर के साथ अन्य जिलों के कोविड मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। कोविड केयर अस्पताल का इसी सप्ताह उद्घाटन किया जा सकता है।

#AD

#AD

सुरक्षा व सुविधा के लिहाज से बेहतर
पताही एयरपोर्ट कई मायनों में बेहतर है। सुरक्षा व सुविधा के लिहाज से पताही एयरपोर्ट सुरक्षित है। पूरी जमीन पर चहारदीवारी पहले से है। साथ ही हाईलैंड है। जलजमाव की समस्या नहीं होगी। एनएच साइड से है। इस लिहाज से यातायात की सुविधा सुगम होगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD