कोरोना काल में लोगों की मदद करके उनके दिल में राज करने वाले सोनू सूद ने एक बार फिर से नेक काम किया है. उन्होंने हाल ही में बिहार के एक शख्स के लिए भैंस खरीद कर दी जिसका जिक्र उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके किया था. अब हाल ही में हाल ही में एक्टर ने 20 हजार प्रवासी मजदूरों के रहने की व्यवस्था करने का ऐलान किया है.

सोनू सूद ने कहा है कि वो उन 20 हजार श्रमिकों के लिए रहने की व्यवस्था करने वाले हैं, जिन्हें उनकी एप्लीकेशन प्रवासी रोजगार के माध्यम से नोएडा में एक कपड़ा यूनिट में काम दिया है.सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर इंफोपोस्टर शेयर किया है.

जिसपर लिखा है- ‘रोजगार के साथ अब घर भी.’ उन्होंने पोस्ट में लिखा- मुझे अब 20,000 प्रवासी श्रमिकों के लिए घर की पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिन्हें प्रवासी रोजगार के माध्यम से नोएडा में कपड़ा यूनिट में नौकरी दी गई है. NAEC के अध्यक्ष ललित ठुकराल के समर्थन के साथ हम इस महान कार्य के लिए चौबीस घंटे काम करेंगे.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD