आरजेडी के एमएलसी और बिहार के कुख्यात कहे जाने वाले रीतलाल यादव जेल बाहर आ गये हैं. लगभग 10 साल बाद रीतलाल यादव शनिवार की देर शाम मनी लान्ड्रिंग केस में जमानत मिलने के बाद बेउर जेल से बाहर निकले. बाहर निकलने के साथ ही एमएलसी ने इस साल के चुनाव में दानापुर सीट से अपनी उम्मीदवारी ठोक दी.

Patna High Court granted temporary bail of MLC Ritlal Yadav to attend  wedding of daughter

शाम को रीतलाल की रिहाई के वक्त कई गाड़ियों से उनके साथ समर्थक आये थे. अपने समर्थकों के साथ गाड़ी पर सवार होकर रीतलाल सबसे पहले राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे, फिर पूजा-अर्चना करने के बाद खगौल के कोथावां स्थित आवास पर पहुंचे और परिवार से मुलाकात किया. रीतलाल पिछले दस साल से विभिन्न मामलों में बेऊर जेल में सजा काट रहे थे. इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में भी जमानत मिलने के बाद उनके बाहर निकलने का रास्ता साफ हुआ.

BiG Braeking - पटना हाईकोर्ट से MLC रीतलाल यादव को बिटिया की शादी ख़ातिर  मिला 10 दिन का प्रोविजनल बेल | Patna Live

रीतलाल के जेल से बाहर निकलने की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक पैतृक गांव कोथवां पहुंच गए इसके बाद उनसे मिलने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. रीतलाल यादव ने कहा हर हाल में हम विधानसभा का चुनाव दानापुर से ही लड़ेंगे. उहोंने दानापुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब से पहले जनता के बीच जाकर उनसे आशीर्वाद लेंगे. इलाके में विकास का काम जो भी रुका हुआ था उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएंगे. रीतलाल ने कहा कि हम जनता के लिए हम हर समय समर्पित हैं.

रीतलात यादव के समर्थकों की मानें तो रीतलाल बतौर राजद प्रत्याशी चुनाव लड़ने के प्रयास में है. समर्थकों का कहना है कि राजद से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में वो निर्दलीय भी चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगे.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD