मुजफ्फरपुर शहर के कंपनी बाग स्थित प्रधान डाकघर कार्यालय परिसर में पार्सल हब का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया शुभारंभ। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ही उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम में भाग लेने आए हुए सज्जनवृंद जनों को संबोधित किया। उन्होने कहा, कि कोविड की लड़ाई में बीएसएनएल एवं पोस्टल विभाग के कई कार्यकर्ता शहीद हुए,सैकड़ो की संख्या में कोरोना हुआ। बावजूद इसके कार्य अनवरत चलता रहा । बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक गिरीश चंद्र श्रीवास्तव के ड्राईवर का भी देहांत हो गया है। फिर भी तटस्थता से कार्य चलता रहा , इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र है, यह संबोधन पोस्टल हब के उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के द्वारा दिया गया। वर्तमान में रविशंकर प्रसाद केन्द्रीय विधि एवं न्याय ,सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के मंत्री है।
#AD
#AD
मुजफ्फरपुर पार्सल हब के उद्घाटन कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह उपस्थित थे। वही प्रधान डाकघर कार्यालय परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर नगर एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा एवं सांसद अजय निषाद कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता सहित प्रधान डाकघर के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे।