मुजफ्फरपुर : अंचल कार्यालय से एनओसी नहीं मिलने के कारण अर्से से लंबित सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। निर्माण कार्य में आने वाली बाधा को दूर किया जाएगा। शहर में तीस स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण होना है। साथ ही संपत्ति कर को ऑन लाइन किया जाएगा। यह काम में पिछले एक साल से लंबित है। इसके लिए दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जवाब तलब किया जाएगा और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस आशय का फैसला सोमवार को महापौर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी एवं राकेश कुमार एवं संबंधित विभाग के शाखा प्रभार मौजूद रहे। नगर विकास मंत्री के आदेश पर बीते माह निगम बोर्ड द्वारा नौ करोड़ के सफाई उपकरणों की खरीद का प्रस्ताव पारित हुआ था। मंत्री ने तत्काल उपकरणों को खरीदने को कहा था। लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया आरंभ नहीं होने पर महापौर ने नाराजगी जताई और नगर आयुक्त को तत्काल इसे आगे बढ़ाने को कहा। बैठक में निगम द्वारा खरीदे गए चलंत शौचालयों को चयनित स्थानों पर शिफ्ट करने एवं उसकी चाबी लाभुकों को सौंपने को कहा गया। महापौर ने बताया कि जनहित में नगर आयुक्त को सभी लंबित योजनाओं को तेजी से पूरा करने को कहा गया है।

#AD

#AD

शहर एवं उसके आसपास हुए जलजमाव व सफाई को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से बैठक करेंगे। बैठक में महापौर सुरेश कुमार एवं उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला के साथ-साथ निगम के दो दर्जन पार्षद भी भाग लेंगे। यह जानकारी नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय दी है। बैठक में भाग लेने के लिए नगर आयुक्त ने वार्ड 2, 3, 6, 7, 8, 9, 11, 12 13, 15, 16, 17, 18, 19, 29, 30, 31, 32, 33, 34 35, 36, 42, 47, 48, 49 के पार्षदों को आमंत्रित किया है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD