पताही एयरपोर्ट पर सेना की ओर से बने कोविड अस्पताल का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद सात दिन के राजकीय शोक के कारण टाल दिया गया है. चार सितंबर से अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इसकी पुष्टि की है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद मरीजों की भर्ती होगी. अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है.
#AD
#AD
इस अत्याधुनिक अस्पताल में सेना के 30 डॉक्टर इलाज करेंगे. 500 बेड के इस वातानुकूलित अस्पताल में 175 बेड आइसीयू के होंगे. हर बेड पर ऑक्सीजन समेत सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. अस्पताल में बिजली के लिए नये स्पेशल फीडर फीडर का निर्माण किया गया है. दो लाख लीटर पानी प्रतिदिन अस्पताल को देने के लिए तीन बोरिंग हुई है.