सनसनीखेज बयानों से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस कंगना रनोट ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी। जिसके बाद कई सेलेब्स ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए अपने-अपने तरीके से विरोध किया है। रेणुका शहाणे ने कंगना से पूछा कि आपने इतनी घटिया तुलना कैसे कर दी? वहीं, उर्मिला मातोंडकर ने तो उन्हें अहसानफरामोश कह दिया।
रेणुका ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘प्रिय टीम कंगना मुंबई वो शहर है जहां बॉलीवुड स्टार बनने का आपका सपना पूरा हुआ है, आपसे इस शानदार शहर के प्रति कुछ सम्मान दिखाने की उम्मीद की जाती है। ये घटिया है कि आपने पीओके के साथ मुंबई की तुलना कैसे कर दी।’’ इसके बाद उन्होंने गुस्से में लाल इमोजी के साथ मराठी में लिखा, ‘उछलती हुई जीभ और वाहवाही…’
Dear @KanganaTeam Mumbai is the city where your dream of becoming a Bollywood star has been fulfilled, one would expect you to have some respect for this wonderful city. It's appalling how you compared Mumbai with POK! उचलली जीभ आणि लावली टाळ्याला 😡 https://t.co/FXjkGxqfBK
— Renuka Shahane (@renukash) September 3, 2020
कंगना बोलीं- आप भी मेरे मांस का इंतजार कर रही थीं
रेणुका के ट्वीट के बाद कंगना ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, ‘‘प्रिय रेणुका जी जब किसी सरकार के खराब प्रशासन की आलोचना की जाती है, तो वह प्रशासित होने वाली जगह भी उसी के बराबर होती है। मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि आप इतनी भोली हैं, क्या आप भी खून के प्यासे गिद्धों की तरह इंतजार कर रही थीं कि मेरे मांस का एक टुकड़ा मिल जाए? आपसे बेहतर की उम्मीद थी।’’’
Dear @renukash ji when did criticising the poor administration of a government became equal to the place being administered , I don’t believe you are that naive, were you also waiting like a blood thirsty vulture to pounce and get a piece of my meat ? Expected better from you 🙂 https://t.co/wkR7u05rTB
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
रेणुका बोलीं- आपकी तुलना बिल्कुल गलत थी
इसके बाद रेणुका ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, ‘‘प्रिय टीम कंगना मैं भी सरकार की आलोचना के लिए तैयार हूं, लेकिन ‘मुंबई में पीओके की तरह महसूस हो रहा है’ ये मुझे मुंबई और पीओके के बीच सीधी तुलना की तरह लगा। आपकी ये तुलना वास्तव में एक खराब अंदाज में थी। एक मुंबईकर होने के नाते मुझे ये पसंद नहीं आया। शायद ये मेरा भोलापन ही हो कि मैंने आपसे कुछ बेहतर की उम्मीद की थी।’’ इसके बाद कंगना ने लिखा, ‘‘पीओके भी हिंदुस्तान है, केवल सरकार ही अलग है और इससे ही सारा फर्क पड़ता है।’’
POK is also Hindustan only governments differ and that makes all the difference 🙂, slow day huh 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
उर्मिला ने बताया अहसानफरामोश
कंगना के बयान को लेकर भड़कीं उर्मिला ने लिखा, ‘‘महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है… ये महान शिवाजी महाराज की भूमि है। मुंबई ने लाखों भारतीयों का पेट भरा है और उन्हें नाम, पैसा और शोहरत दी है। सिर्फ अहसानफरामोश ही इसकी तुलना पीओके से कर सकते हैं। हैरान और गुस्से में हूं। #अब बस बहुत हुआ #आमची मुंबई #मुंबई मेरी जान #जय महाराष्ट्र।’’
Maharashtra is cultural n intellectual face of India..land of Great Shivaji maharaj. Mumbai has fed millions of Indians n given them Name Fame n Glory.Only ungrateful can compare it with POK..Shocked n disgusted #EnoughIsEnough #आमचीमुंबई #mumbaimerijaan #जयमहाराष्ट्र ❤️
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 3, 2020
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘मुंबई मेरी जान। लगभग 20 सालों से यहां रह रही हूं और काम कर रही हूं। 19 साल की उम्र में अपने पैरों पर खड़ी होने के लिए यहां आई थी। इस शहर ने मुझे खुले हाथों से गले लगाया और मुझे सुरक्षित रखा। एक महानगरीय, समावेशी, विविधता वाला सुंदर शहर।’’
Mumbai meri Jaan 🙏🏻 lived and worked here for almost twenty years. Moved here to live on my own at age 19. This city embraced me with open arms and kept me safe. A cosmopolitan, inclusive, diverse, beautiful city.
— Dia Mirza (@deespeak) September 3, 2020
रितेश देशमुख
मुंबई हिंदुस्तान है।
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 3, 2020
मीरा चोपड़ा
Iam a delhi girl and ive been living in #mumbai since last 5 years now. I can proudly say that this is the safest city and @MumbaiPolice is by far the most helpful police force ive seen!
— Meera Chopra (@MeerraChopra) September 3, 2020
कंगना बोलीं- मैं मुंबई आ रही, किसी के बाप में दम है तो रोक ले
इसी बीच शुक्रवार को कंगना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने देखा कि बहुत से लोग मुझे मुंबई वापस नहीं आने को लेकर धमका रहे हैं, इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं आने वाले सप्ताह में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करूंगी, मैं वो समय भी बताऊंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।’ कंगना ने ये बात भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखी। जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘किसी के पिता की जागीर है मुम्बई? ये महाराष्ट्र में क्या हो रहा है?’
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le 🙂 https://t.co/9706wS2qEd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
कंगना ने पीओके से की थी मुंबई की तुलना
कंगना ने गुरुवार को किए अपने ट्वीट में शिवसेना सांसद संजय राउत पर मुंबई लौटकर नहीं आने की धमकी देने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मुंबई लौटकर मत आना, मुंबई की गलियों में आजादी के नारे लगने के बाद अब खुली धमकियां, मुंबई क्यों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह लग रही है?’’
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020