मुजफ्फरपुर : जिले के पताही में सेना की तरफ से बनाए गए टेंट सिटी कोविड अस्पताल में रविवार से मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को उक्त अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार है। मरीज आएंगे तो रविवार से उन्हें भर्ती कर इलाज किया जाएगा। डीएम ने कहा कि उक्त अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज से संबंधित सारी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। पारा मेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। बता दें कि उक्त अस्पताल के सभी वार्ड वातानुकूलित बनाए गए हैं। इसमें 500 बेड है जिसमें 120 बेड आइसीयू का और शेष ऑक्सीजन वाला बेड है। इधर, डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि मरीज के अटेंडेंट अंदर नहीं जा सकते हैं। परंतु हॉस्पिटल द्वारा जारी नंबर से वे अपने मरीज का हाल जान सकते हैं।

#AD

#AD

दस नए कंटेनमेंट जोन बने : जिले में कोरोना के नए संक्रमित मिलने के बाद दस स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहीं पिछले 14 दिनों में नए संक्रमित नहीं मिलने से 15 जगहों से कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया है। इन जगहों पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन मोतीपुर नगर पंचायत के वार्ड सात, साहेबगंज के प्रतापपट्टी में वार्ड नंबर 10, सकरा के नवलपुर मिश्रौलिया के वार्ड सात, मुरौल के ढोली बाजार में वार्ड तीन, सरैया के मधौल में वार्ड दो, शहरी क्षेत्र के अनुपम कॉलोनी व माड़ीपुर में वार्ड आठ व मुशहरी के बंगरा में वार्ड 11 में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

जिले में डॉक्टर समेत 55 मिले नए पॉजिटिव, एक की मौत, 118 स्वस्थ

मुजफ्फरपुर : जिले में शनिवार को सदर अस्पताल के एक चिकित्सक समेत 55 पॉजिटिव मिले। एक की मौत हो गई। 118 मरीज स्वस्थ हुए। एसकेएमसीएच में अचानक दो पीसीआर मशीन खराब हो गई। इस कारण जांच प्रभावित हुई। मृत मरीज पूर्वी चंपारण के राजेपुर इलाके का था और एसकेएमसीएच में इलाजरत था। प्राचार्य डॉ.विकास कुमार ने बताया कि मशीन को ठीक करने का प्रयास चल रहा है। इधर, जिलाधिकारी ने इलाजरत मरीज की अचानक मौत की केस स्टडी रिपोर्ट मांगी है। अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार शाही ने बताया कि मेडिसीन विभागाध्यक्ष की देखरेख में सात सदस्यीय टीम केस स्टडी के लिए गठित की गई है। इस बीच मड़वन के करजाडीह में लगे शिविर में एक और औराई के जनार शिविर में एक पॉजिटिव मिला।

Source : Dainik Jagran

मुजफ्फरपुर नाउ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD