मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 9 सितंबर को मुंबई आने वाली हैं जिसका ऐलान खुद कंगना ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए किया था. वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और शिवसेना से जुड़े अन्य संगठनो ने कंगना विरोधी मुहिम जारी रखी है. अब कहा जा रहा है कि कंगना के मुंबई आने के बाद उनको होम क्‍वारंटाइन किया जा सकता है.

Kangana Ranaut looks like a dream in white as she poses with Adiyogi in  Coimbatore - See pic | People News | Zee News

मुंबई बीएमसी के नियम

मुंबई बीएमसी के कोविड-19 के नियम के अनुसार एयरलाइन से मुंबई दाखिल होने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाता है. कंगना रनौत को मुंबई में 9 सितंबर में आने के बाद 14 दिन होम क्वारांटाइन रहना होगा. ठीक ऐसा ही तब हुआ था जब सुशांत केस की जांच करने के लिए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) आए थे.

Kangana Ranaut Wears Cotton Sari Worth Rs.600; Rangoli Tweets, “Please  Support Our Own Before International Brands”

कंगना को किया जायेगा होम क्वारंटाइन 

कोविड प्रोटोकॉल के तहत मुंबई आने वाला शख्‍स अगर 7 दिन के अंदर वापस जा रहा है और उसके पास अगर वापसी की कन्फर्म टिकट है तो ऐसे लोगों को होम क्वारंटाइन नहीं किया जाता है. अगर कंगना 7 दिन से ज्यादा दिन के लिए मुंबई में रुकेंगी तो बीएमसी, एयरपोर्ट पर ही कंगना के हाथ पर स्‍टांप लगाकर उनको होम क्वारंटाइन कर सकती है.

Bollywood Actresses Airport Styles - Travel Fashion Ideas - Let Us Publish  | Celebrity airport style, Fashion, Indian designer outfits

हिमाचल पुलिस को भी देनी होगी अर्जी 

इतना ही नहीं, हिमाचल पुलिस अगर कंगना के साथ आती है तो उन्हें तो क्वारांटाइन नहीं रहने के लिए आने से पहले अर्जी देनी होगी.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD