सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के एक मामले में मंगलवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड के एक बड़े तबके ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन कुछ लोगों ने अपनी राय भी जाहिर की है. इन्हीं में से एक हैं अभिनेत्री तापसी पन्नू.

Taapsee Pannu has something to say about Rhea Chakraborty | Filmfare.com

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह से जुड़ी एक खबर शेयर की. तापसी द्वारा शेयर की गई खबर के मुताबिक विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया और कहा कि रिया के खिलाफ यह हमारा केस नहीं है.

Taapsee Pannu stands in support of Rhea Chakraborty: Every woman who is with a relatively more successful man is NOT a 'gold digger' | Hindi Movie News - Times of India

विकास सिंह के इस बयान को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, “इन्होंने (विकास सिंह) कहा कि यह इनका केस नहीं है. तो इसका मतलब यह है कि वह (रिया) लालची नहीं थी और न ही खूनी लेकिन वह ड्रग्स लेती थी और उसे इधर से उधर पहुंचाती थी. तो यह केस जिसका भी था उसको मुबारक हो. क्योंकि सुशांत को तो नहीं लेकिन उन लोगों को जरूर न्याय मिल गया होगा. मुबारक हो.

हालांकि इसके बाद तापसी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पिछले ट्वीट में एक करेक्शन किया. उन्होंने कहा, “करेक्शन, वह (रिया) ड्रग्स नहीं लेती वह सिर्फ सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम करती थी और इसके लिए पैसे देती थी. तो इस केस में अगर सुशांत भी जीवित होता तो वह भी जेल में होता. ओह नहीं. उसने जरूर सुशांत को जबरदस्ती ड्रग्स दी होगी. सुशांत को मारिजुआना खाने के लिए मजबूर किया गया होगा. यही वास्तिवकता है. हम ने कर दिखाया.”

इसके अलावा  ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्मों के निर्देशक सिन्हा ने पत्रकारों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘ यदि अब भी आप पत्रकार महसूस करते हैं तो इस्तीफा दे दीजिए. आप भूखे नहीं मरेंगे. आपको नये दोस्त, मौके और मंच मिल जायेंगे.’’

हालांकि राजपूत की पूर्व गलफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा, ‘‘ न्याय हुआ. कुछ भी भाग्य से नहीं होता. आप अपने कर्मों से अपनी नियति रचते हैं. यही कर्म है.’’

बता दें अदालत ने रिया चक्रवर्ती ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रिया के वकील ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. इसपर लंबी सुनवाई चली. हालांकि अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD