पूर्व मध्य रेलवे ने नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के लिए दरभंगा से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अप और डाउन 12 से 14 सितंबर तक चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05577 दरभंगा से सुबह 5:30 बजे खुल कर वाया कमतौल, बाजपट्टी, परसौनी, सीतामढ़ी, डुमरा, रुन्नीसैदपुर, जुब्बा सहनी के रास्ते सुबह 8:05 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। गोरौल भगवानपुर हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05578 बन कर दानापुर से शाम के 6:10 पर खुलकर मुजफ्फरपुर रात के 8:40 पर पहुंचेगी।

#AD

#AD

वहीं गाड़ी संख्या 03312 व 03270 का पाटलिपुत्र तक परिचालन विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 03312 मुजफ्फरपुर से शाम के 5:15 बजे पर खुलकर वाया तुर्की गोरौल भगवानपुर सराय, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते शाम 7:00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यह जानकारी दी।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD