आजकल शहर से विधायक और राज्य के आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा टिवटर पर काफी सक्रिय रहते हैं। हों, भी क्यों नहीं, देश के प्रधानमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह जो आग्रह किया था। एक खास और बताते, कि सुरेश कुमार शर्मा का टिवटर एकाऊंट वैरिफाई हो गया है, अर्थात नीली टिक का निशान मिल गया है।
#AD
#AD
दरअसल वाक्या यह है, कि विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने अपने टि्वटर एकाऊंट से अपने द्वारा किए गए कार्य की सूचना साझा कि और उसे लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया।
“मुजफ्फरपुर में 9 सड़क और नाले का उद्धाटन किया l शहर का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है l इसके लिए मैं संकल्पित हूँ l मौके पर शहर के गणमान्य जनता और कार्यकर्ता मौजूद थे l
उसी पोस्ट में कमेंट कर शहर के युवा छात्र आदित्य चौधरी ने मंत्री सुरेश शर्मा से एक पुस्तकालय की मांग की, जो 24×7 घंटे व दिन छात्रों के खुली रहें।
इस युवा छात्र की मांग पर अमल करते हुए मंत्री सुरेश शर्मा ने जबाव देते कहा, कि मुजफ्फरपुर में टाउन हाल के पास 50 लाख की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी का निविदा हो चुका है , निविदा निष्पादन के बाद अगले 15 दिनों में कार्य प्रारंभ होगा l
अपने पुस्तकालय की मांग पर मिली इस सकारात्मक प्रत्युत्तर पर छात्र ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
जब मुजफ्फरपुर नाउ के प्रतिनिधि ने मंत्री सुरेश शर्मा जी से यह सवाल किया कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय क्यों नहीं रहते तो इसके जवाब में मंत्री जी ने यह वादा किया कि वह जल्द ही सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आएंगे और ऐसा ही हुआ। अब वह सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के कारण लोगों की मुसीबतों को सुन पाते हैं और उनका समाधान कर पाते हैं। गौरतलब है कि पहले मंत्री जी सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव नहीं रहते थे, पर अब लगातार सक्रिय होने के कारण उनका फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल भी वेरीफाइड हो चुका है।