मुज़फ़्फ़रपुर : कई दिनों से बीआरबीयू कैम्पस में डीडीइ बीएड के पास छात्र-छात्रों द्वारा अपनी मांगो को लेकर अनशन जारी है. एक अनशनकारी महिला की तबियत काफी बिगड़ गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अन्य अनशनकारी की हालत भी दिनों दिन गंभीर होता जा रहा है.

#AD

#AD

लगातार अनशनकारियों की तबीयत खराब होता जा रहा है, फिर भी विश्विद्यालय प्रशासन या सरकार इनकी सुधी तक नहीं ले रही है. वंही इन छात्र-छात्राओं के समर्थन में आज यूनिवर्सिटी कैम्प्स पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव. इस दौरान पप्पू यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

बताया जा रहा है कि पास होने के बाद भी अबतक सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीएड छात्र आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. कई दिनों बीआरबीयू के कैम्पस में डीडीइ बीएड के पास छात्र-छात्रों का मांगो को लेकर अनशन जारी है.

छात्र-छात्राओं के साथ मिलने के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार से जमकर तीखे सवालों के साथ हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह जुमलेबाजी व डबल इंजन की सरकार ने बिहार के बच्चों कि जिंदगी तबाह कर दी है. सरकार ने रोजगार पर हमला बोला है. जब जब चुनाव आता है तब सरकार नए रंग रूप में दिखती है.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि तकरीबन 40 लाख बच्चे बिहार में सर्टिफिकेट लेकर बैठे हुए है. अनशन पर बैठे छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि यह सब शिक्षा माफियाओं की करतूत है जिन्होंने इनसे जमकर कमाई कर ली है.

पप्पू यादव ने शिक्षा माफियाओं के ऊपर FIR दर्ज करने की मांग भी की और साथ ही साथ उक्त मामले को लेकर राज्यपाल से मिलकर बात करने का भी भरोसा दिया. मौके पर सुल्तान अली, शाहिद अली, अजय यादव समेत दर्जनों जाप नेता मौजूद रहे.

Source : Live Cities | Abhishek

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD