देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है. वहीं संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 77,472 हो गया है. इस संक्रमण से अब तक 36, 24, 196 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है. इस संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों और कोरोना से ठीक हो चुके अन्‍य लोगों के लिए प्रोटोकॉल सलाह जारी की है. इसमें योगासन से लेकर काढ़ा पीने और च्‍यवनप्राश खाने तक की सलाह दी गई है.

Why India's low Covid-19 mortality rates don't tell the whole story - CNN

स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह-

1- कहा गया है कि मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

2- पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीएं.
3- आयुष मंत्रालय के द्वारा बताई गई इम्‍युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का भी सेवन करें.

4- घर पर या ऑफिस के काम धीरे-धीरे ही शुरू करें.

5- पर्याप्त नींद ले और आराम करें.

6- योग करें. रोजाना योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें.

7- डॉक्टर द्वारा सुझाये ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें.

8- मार्निंग और इवनिंग वाक करें।

9- आसानी से पचने वाली डाइट लें.

10- स्मोकिंग और एल्कोहल से दूरी बनाएं.

11. कहा गया है कि रोजाना सुबह गर्म दूध या पानी के साथ एक चम्‍मच च्‍यवनप्राश खाएं.

12. रोजाना सुबह और शाम को गर्म दूध में एक चम्‍मच हल्‍दी डालकर पीयें.

13. हल्‍दी और नमक के पानी से गरारा करें.

14. हल्‍के गर्म पानी के साथ 1 से 3 ग्राम मुलेठी पाउडर रोजाना लें.

15. सामुदायिक तौर पर योग सेशन में हिस्‍सा लें.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD