पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रख्यात समाजवादी नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर सांसद अजय निषाद जी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर उक्त बातें कही। श्री निषाद जी ने कहा कि डॉ रघुवंश बाबू मेरे अभिभावक थे, मेरे स्व. पिताजी श्रधेय कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद जी के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहे। केंद्रीय ग्रामीण कार्य मंत्री के रूप में मनरेगा योजना लागू कर गरीब और मजदूर के कल्याण का मानक स्थापित किया । स्व.कर्पूरी ठाकुर जी के कैबिनेट में मंत्री, विधान पार्षद, 4 बार वैशाली से लोकसभा सदस्य एवं केन्द्र में मंत्री रहने के बाद भी बेदाग राजनैतिक छवी के मालिक थे।

#AD

#AD

रघुवंश बाबू की मुझे हमेशा अभिभावक की तरह ही सलाह देते रहे जब भी कार्यक्रमों में मिला मुझे उनका अलग से स्नेह मिला। इस मौके पर एक स्मरण आपसे साझा कर रहा हूँ। यह मेरा उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान ही था कि आलोचनाओं का प्रवाह किये बैगर 2019 में, जिसदिन मैं भाजपा का दोबारा प्रत्याशी घोषित हुआ था, उसी दिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों के सम्मान में एक कार्यक्रम जीरोमाइल पर आयोजित था जिसमे मुझे बुलाया गया था, परंतु भाजपा के कार्यक्रम से पहले उसी स्थल पर राजद का कार्यक्रम भी इसी विषय पर चल रहा था और डॉ. रघुवंश बाबू बोल रहे थे। मैं अपने पार्टी के कार्यक्रम प्रारंभ होने के इंतजार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीचे था, रघुवंश बाबू की नजर मुझ पर परी उन्होंने मुझे मंच पर बुला लिया कार्यक्रम में राजद के बैनर लगा होने के बाद भी मैं डॉ. रघुवंश बाबू के बात को टाल नही सका और मंच पर बैठा और भाषण किया।

उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुःख पहुँचा है। उनके निधन से राजनैतिक, सामाजिक, शिक्षा और समाजवाद के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। महान दिवंगत शख्शियत को अश्रुपूरित भावभिनि श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। दिवगंत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से करता हूँ। हरि ॐ तत्सत। ॐ शान्ति शान्ति शान्ति।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD