प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत विश्व के कई बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं. पीएम मोदी विश्व के उन कुछ चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं जिनके ज्यादातर वर्ल्ड लीडर्स के साथ अच्छे रिश्ते हैं और वे खुद भी सबसे पॉपुलर वर्ल्ड लीडर माने जाते हैं.

 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. हाउडी मोदी से लेकर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम तक पूरे विश्व ने इसकी झलकियां देखीं हैं. अभी हाल ही में ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं और एक महान नेता हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कहा, प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. कुछ भी आसान नहीं है लेकिन वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. भारत को एक महान नेता मिला है और एक महान व्यक्ति मिला है. (फोटो-AFP)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. हाउडी मोदी से लेकर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम तक पूरे विश्व ने इसकी झलकियां देखीं हैं. अभी हाल ही में ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं और एक महान नेता हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कहा, प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. कुछ भी आसान नहीं है लेकिन वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. भारत को एक महान नेता मिला है और एक महान व्यक्ति मिला है. (फोटो-AFP)

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मोदी के काफी अच्छे संबंध माने जाते हैं. जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को भेजे पत्र में पुतिन कहा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की 70वीं वर्षगांठ पर मेरी ओर से शुभकामनाएं स्वीकार करें. एक सरकार के मुखिया के तौर पर अपने कामों से आपने देशवासियों के बीच सम्मान और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल की है. आपकी अगुआई में भारत सामाजिक आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. बता दें कि चीन से तनावपूर्ण हालात के दौरान रूस भारत से दोस्ती निभाता रहा है. (फोटो- Reuters)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मोदी के काफी अच्छे संबंध माने जाते हैं. जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को भेजे पत्र में पुतिन कहा है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन की 70वीं वर्षगांठ पर मेरी ओर से शुभकामनाएं स्वीकार करें. एक सरकार के मुखिया के तौर पर अपने कामों से आपने देशवासियों के बीच सम्मान और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हासिल की है. आपकी अगुआई में भारत सामाजिक आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. बता दें कि चीन से तनावपूर्ण हालात के दौरान रूस भारत से दोस्ती निभाता रहा है. (फोटो- Reuters)

 भले ही भारत-चीन के बीच बीते कई महीनों से तनाव चरम पर हो लेकिन मोदी और जिनपिंग के बीच रिश्ते अच्छे माने जाते रहे हैं. साल 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से अब तक उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कुल 18 बार मुलाक़ात हुई है. भारत के किसी भी अन्य प्रधानमंत्री के मुकाबले मोदी सबसे ज्यादा 5 बार चीन यात्रा पर गए हैं. यहां तक कि जिनपिंग भारत यात्रा के दौरान मोदी के गांव भी जा चुके हैं. (फोटो- PTI)

भले ही भारत-चीन के बीच बीते कई महीनों से तनाव चरम पर हो लेकिन मोदी और जिनपिंग के बीच रिश्ते अच्छे माने जाते रहे हैं. साल 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से अब तक उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कुल 18 बार मुलाक़ात हुई है. भारत के किसी भी अन्य प्रधानमंत्री के मुकाबले मोदी सबसे ज्यादा 5 बार चीन यात्रा पर गए हैं. यहां तक कि जिनपिंग भारत यात्रा के दौरान मोदी के गांव भी जा चुके हैं. (फोटो- PTI)

 प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो से हाथ मिलाते हुए. बोल्सोनारो 28 जून को भारत यात्रा पर आए थे. दोनों के बीच रिश्ते काफी अच्छे माने जाते हैं.  (फोटो- Reuters)

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो से हाथ मिलाते हुए. बोल्सोनारो 28 जून को भारत यात्रा पर आए थे. दोनों के बीच रिश्ते काफी अच्छे माने जाते हैं.  (फोटो- Reuters)

 हैदराबाद हाउस में एक बैठक के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ जनता का अभिवादन करते नरेंद्र मोदी. मोदी के आने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है और व्यापार में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. (फोटो- Reuters)

हैदराबाद हाउस में एक बैठक के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ जनता का अभिवादन करते नरेंद्र मोदी. मोदी के आने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है और व्यापार में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. (फोटो- Reuters)

 न्यूयॉर्क में एक मीटिंग के बाद ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी के साथ नरेंद्र मोदी. मोदी की सरकार में ईरान के साथ कई अहम समझौते हुए हैं. हालांकि अमेरिका-ईरान तनाव का असर भी दोनों देशों के रिश्तों पर देखा गया है. (फोटो- PTI)

न्यूयॉर्क में एक मीटिंग के बाद ईरानी राष्ट्रपति हसन रोहानी के साथ नरेंद्र मोदी. मोदी की सरकार में ईरान के साथ कई अहम समझौते हुए हैं. हालांकि अमेरिका-ईरान तनाव का असर भी दोनों देशों के रिश्तों पर देखा गया है. (फोटो- PTI)

 पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू भी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. साल 2017 में मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे जो इजरायल के दौरे पर गए थे. इसके बाद इजरायल और भारत के बीच काफी अहम रक्षा समझौते हुए हैं. (फोटो- Reuters)

पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू भी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. साल 2017 में मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे जो इजरायल के दौरे पर गए थे. इसके बाद इजरायल और भारत के बीच काफी अहम रक्षा समझौते हुए हैं. (फोटो- Reuters)

 पीएम मोदी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिन्त से हाथ मिलाते हुए. मिन्त 27 फरवरी 2020 को भारत में थे. (फोटो- PTI)

पीएम मोदी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिन्त से हाथ मिलाते हुए. मिन्त 27 फरवरी 2020 को भारत में थे. (फोटो- PTI)

 मोदी की सरकार में सऊदी अरब और भारत के रिश्तों में काफी नजदीकी आई है. मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की कई बार मुलाक़ात हो चुकी हैं. सऊदी और भारत की बढ़ती नजदीकियों से पाकिस्तान काफी परेशान है. (फोटो- PTI)

मोदी की सरकार में सऊदी अरब और भारत के रिश्तों में काफी नजदीकी आई है. मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की कई बार मुलाक़ात हो चुकी हैं. सऊदी और भारत की बढ़ती नजदीकियों से पाकिस्तान काफी परेशान है. (फोटो- PTI)

 जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और पीएम मोदी के बीच भी काफी अच्छे संबंध माने जाते हैं. मर्केल 1 नवंबर 2019 को भारत दौरे के बीच मोदी के साथ नई दिल्ली के गांधी स्मृति में भी गयी थीं. (फोटो- PTI)

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और पीएम मोदी के बीच भी काफी अच्छे संबंध माने जाते हैं. मर्केल 1 नवंबर 2019 को भारत दौरे के बीच मोदी के साथ नई दिल्ली के गांधी स्मृति में भी गयी थीं. (फोटो- PTI)

 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पीएम मोदी भी काफी करीबी माने जाते हैं. बोरिस ने कई मौकों पर मोदी की जमकर तारीफ की है. बोरिस की कैबिनेट में मौजूद मंत्री प्रीति पटेल भी मोदी समर्थक मानी जाती हैं. (फोटो- PTI)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और पीएम मोदी भी काफी करीबी माने जाते हैं. बोरिस ने कई मौकों पर मोदी की जमकर तारीफ की है. बोरिस की कैबिनेट में मौजूद मंत्री प्रीति पटेल भी मोदी समर्थक मानी जाती हैं. (फोटो- PTI)

 पीएम मोदी सऊदी अरब के रियाद में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ल्लाह द्वितीय से मुलाक़ात करते हुए. (फोटो- PTI)

पीएम मोदी सऊदी अरब के रियाद में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ल्लाह द्वितीय से मुलाक़ात करते हुए. (फोटो- PTI)

 29 अक्टूबर 2019 को यूरोपियन संसद के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. सांसदों का यही दल बाद में जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने भी आया था. (फोटो- PTI)

29 अक्टूबर 2019 को यूरोपियन संसद के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. सांसदों का यही दल बाद में जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने भी आया था. (फोटो- PTI)

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD