नगर निगम के 90 फीसदी वाहनों के जीपीएस खराब होने पर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने नाराजगी जतायी है। उन्होंने इसकी मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। मरम्मत नहीं होने की स्थिति में नई मशीन लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त ने हाल में बहलखाना का निरीक्षण किया था।
#AD
#AD
निगम सूत्रों के अनुसार, जीपीएस खराब होने से फिर से वाहनों में तेल के खेल की आशंका जतायी जा रही है। कई माह से बिना जीपीएस के वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। 2017 में ऑडिट की कड़ी आपत्ति के बाद तत्कालीन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन निगम के सभी वाहनों को जीपीएस से जोड़ा था। हालांकि, कुछ ही दिनों में बैट्री और अन्य खराबी की शिकायत मिलनी शुरू हो गई थी। फिर ऑडिट की आपत्ति और नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर 2018 में तत्कालीन नगर आयुक्त संजय दूबे ने इसकी मरम्मत कराई थी। कुछ नये सिस्टम भी लगवाए थे, लेकिन बीते साल कूड़ा डंपिंग को लेकर शुरू हुए विवाद में ईंधन की निगरानी को लेकर सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई। इस क्रम में निगम के 90 फीसदी वाहनों में जीपीएस खराब होने की बात सामने आ रही है।
मामला संज्ञान में आया है। सिस्टम को जल्द ही दुरुस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूर्व की एजेंसी का अनुबंध खत्म हो गया है। इसपर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। साथ ही मशीन में गड़बड़ी की शिकायत पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -विवेक रंजन मैत्रेय, नगर आयुक्त
निगम के वाहन:
ट्रैक्टर: 56
ऑटो टिपर: 20
जेसीबी: 3
बॉबकट: 2
सुपर शकर: 1
Source : Hindustan