बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने इन दिनों कई बॉलीवुड हस्तियों को निशाने पर ले रखा है, जिसमें अब दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ड्रग केस में दीपिका पादुकोण का नाम भी है और उन्हें एनसीबी की पूछताछ में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक दीपिका और जांच एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। इसी बीच, कंगना रनोट ने दीपिका पर तंज कंसने का मौका नहीं छोड़ा और ट्विटर के जरिेए उन्हें निशाने पर लिया है।
Repeat after me, depression is a consequence of drug abuse. So called high society rich star children who claim to be classy and have a good upbringing ask their manager ,” MAAL HAI KYA?” #boycottBollywoodDruggies #DeepikaPadukone https://t.co/o9OZ7dUsfG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 21, 2020
कंगना ने दीपिका पादुकोण के उस पोस्ट पर तंज कंसते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन को लेकर अपनी बात रखी थी। दरअसल, कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने Repeat After Me नाम का एक पोस्ट किया था और अब कंगना ने इस पर कटाक्ष किया है। साथ ड्रग केस में दीपिका का नाम आने के बाद कंगना रनोट ने लिखा- ‘रिपीट आफ्टर मीः डिप्रेशन ड्रग्स लेने का एक परिणाम है। कथित हाई सोसायटी बड़े स्टार के बच्चे जो क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनजर से पूछते हैं, माल है क्या?’
Hello, Doctor Ranaut. Depression is NOT a consequence of drug abuse or a rich kid syndrome. By drawing these imaginary connections, you are stigmatizing those who suffer from depression, and discouraging them from seeking help.@dr_samirparikh @Chaiti @VidyaKrishnan @srivatsayb https://t.co/xwiJDJwmMu
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) September 22, 2020
कंगना ने इस कमेंट पर कोई लोगों ने उनकी आलोचना की है, जिस पर कंगना ने जवाब भी दिया है। कंगना के ट्वीट पर शेहला राशिद ने लिखा- ‘हैलो, डॉक्टर रनोट। डिप्रेशन नशीली दवाओं के दुरुपयोग या एक समृद्ध बच्चे के सिंड्रोम का परिणाम नहीं है। इन काल्पनिक संबंधों को चित्रित करके, आप उन लोगों को कलंकित कर रहे हैं, जो डिप्रेशन से पीड़ित हैं और उन्हें मदद मांगने से हतोत्साहित कर रहे हैं।’
इस पर कंगना ने जवाब दिया है-‘जब आपको मानसिक बीमारी होती है तब आप अपने मास्तिष्क के साथ खिलवाड़ नहीं करते। औसतन ही नशीली दवाओं का सेवन करते हैं। जैसा कि उसने किया। मैंने उदाहरण देकर खास केस का जिक्र किया था और विशेष तौर पर नाम का उल्लेख किया था, लेकिन मुझे पता है आप इसे नहीं समझने का नाटक करेंगे’।