बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुजफ्फरपुर जिले की कांटी विधानसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर की उम्मीद है. बीते चुनाव में कांटी सीट पर नया रिकॉर्ड बना था. विधानसभा चुनाव 2015 में राष्ट्रीय और स्थानीय दलों को एक आजाद प्रत्याशी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इससे पहले यहां सूबे जदयू का दबदबा था, मगर निर्दलीय उम्मीरवार ने बाजी मारकर उलटफेर कर दिया था. इस बार यहां कड़ा मुकाबला होगा.
#AD
#AD
कौन जीते थे पिछला चुनाव
विधानसभा चुनाव 2015 में निर्दलीय अशोक कुमार चौधरी ने जीतन राम मांझी की पार्टी के उम्मीदवार अजीत कुमार को मात दी. निर्दलीय अशोक को 58,111 वोट मिले थे, जबकि ‘हम’ के अजीत कुमार को 48,836 वोट पड़े. जीत का अंतर 9,275 वोट रहे. कुल 21 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी.
क्या कहता है इतिहास
विधानसभा चुनाव 2010 में जदयू जीत हासिल की थी. अजीत कुमार ने जदयू के टिकट पर राजद उम्मीदवार को हराया था. अजीत कुमार को 39,648 वोट मिले थे, जबकि राजद के उम्मीदवार मोहम्मद इजराइल के पक्ष में 31,233 वोट आए. कुल 24 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. कांटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,73,273 वोटर्स हैं. पिछली बार 65.7 फीसदी वोटिंग हुई थी.
Source : News18