मुजफ्फरपुर : कोरोना काल में चुनाव किस तरीके से होगा, किन-किन नियमों को पालन करना होगा, इसे लेकर गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्रशासन की ओर से ’ आओ मतदान करना सीखें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के साथ सहायक समाहर्ता तथा अन्य वरीय पदाधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र में भाग लिए। डीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र पर कोविड-19 से संबंधित सुरक्षा मानकों के अनुपालन के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर संक्रमण से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान एक आदर्श मतदान केंद्र का निर्माण किया गया जिसपर मतदान से संबंधित सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदान कर्मी एवं मतदान करने वाले सभी द्वारा मास्क सैनिटाइजर, ग्लव्स का प्रयोग करते हुए मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

#AD

#AD

मतदान केंद्र पर वोटरों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी व डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को प्रेस ब्री¨फग में कहा कि जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। वैशाली निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े पांच विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में तीन नवंबर व मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से जुड़े छह विधानसभा में तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। यह चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार होंगे। कोरोना के संक्रमण से बचाव की व्यवस्था के साथ वोटिंग होगी। इसके लिए एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या इस बार अधिकतम एक हजार कर दी गई है। प्रेस ब्री¨फग में उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय मिश्र, डीपीआरओ कमल सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी दिवाकर चौधरी आदि मौजूद थे।

32 लाख 52 हजार मतदाता करेंगे मतदान

जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 32 लाख 52 हजार 380 है। इनके लिए 4694 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 3225 मूल व 1469 सहायक मतदान केंद्र हैं। इसमें भवनों की संख्या 2138 है।

नवंबर को दूसरे चरण में मीनापुर, बरूराज कांटी, साहेबगंज व पारू विधानसभा में मतदान

नवंबर को तीसरे चरण में मुजफ्फरपुर, सकरा औराई, बोचहां, कुढ़नी व गायघाट में वोटिंग

नक्सल प्रभावित 350 बूथ

एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसएसबी व एसटीएफ द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है। छपरा से जुड़े सीमा क्षेत्र में भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिले में पांच विधानसभा क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित बूथ हैं। इसकी संख्या 350 है।

अपराधी व शराब पर रहेगी सख्ती

प्रेस ब्रीफिंग में एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब तक दस हजार से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जेल में बंद 24 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है।

Input : Dainik Jagran

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD