नम्रता शर्मा- बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद(Sonu Sood) कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा के तौर पर सामने आए। लगभग 20,000 से भी ज्यादा मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद भी सोनू सूद दिन रात एक कर हर जरूरतमंद और गरीब की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद की इसी इंसानियत को देखते हुए उन्हें यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम(UNDP) की तरफ से मानवीयता के आधार पर सम्मानित किया गया है।

सोमवार शाम वर्चुअल सेरेमनी के जरिए सोनू सूद को सम्मानित किया गया। आपको बता दें सोनू सूद से पहले इस सम्मान को पाने वाले सितारों की लिस्ट में एंजलीना जोली, डेविड बेकम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एम्मा वाटसन शामिल हैं। ये एक बेहद सम्मानित पुरस्कार है जिससे सोनू सूद को नवाजा गया है।

सबसे दिलचस्प बात ये है की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान, वर्सेटाइल एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी यूनिसेफ के लिए बहुत काम किया है लेकिन उन्हें भी अब तक इस सम्मान से नवाजा नहीं गया है। सोनू सूद बॉलीवुड जगत के इकलौते ऐसे मेल एक्टर हैं जिनको ये अवार्ड मिला है।

सिर्फ सोनू सूद ही नहीं बल्कि पूरा देश उनके इस सम्मान की खुशी में जश्न मना रहा है। सोशल मीडिया पर सोनू सूद को बधाइयां देने वालों की भरमार है। ट्विटर पर सोनू  को टैग कर उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

इस सम्मान को पाने के बाद सोनू सूद ने भी अपनी खुशी जाहिर की। सोनू सूद ने कहा- ये सम्मान बहुत खास है। जो मुझसे हो सकता था मैंने सिर्फ इतना किया लेकिन इस तरह का सम्मान पाना मेरे लिए गर्व की बात है।

कई ऐसे एंडोर्समेंट है जिन्होंने सोनू सूद को अपने प्रोडक्ट के लिए साइन किया है। सोनू सूद को प्रवासी मजदूरों का सबसे बड़ा मसीहा माना जा रहा है। एक तरफ बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नशाखोरी में संलिप्त पाए जाने को लेकर चर्चा में है तो वहीं दूसरी तरफ सोनू सूद अपनी नेकी से सभी का दिल जीत रहे हैं।

बतादे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के अलावा सोनू सूद कई परिवारों की आर्थिक मदद कर चुके हैं। कई विद्यार्थियों को उनके घर तक पहुंचाने के साथ-साथ उनकी पढ़ाई का खर्चा उठा रहे हैं। कई मजदूरों के घर बनवाने का काम भी सोनू सूद ने किया है।

Input: News24

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD