आजकल युवाओं का रूझान पर्यावरण के प्रति बढ़ रहा है, भले ही यह जागरूकता नरेन्द्र मोदी की पर्यावरण अभियान से प्रेरित हो या बढ़ती पर्यावरणीय समस्याओ को लेकर , एक अच्छा संकेत है, हरे – भरे पर्यावरण की को लेकर। ऐसे ही एक युवा हैं, वृक्षारोपण से लेकर पर्यावरणीय प्रतियोगिता में शामिल होने को सजग रहते है, नाम है प्रिंस कुमार।

#AD

#AD

जब प्रिस कुमार ने अपने पर्यावरणीय क्षेत्रो में कार्य को बताया ,और साथ ही मिलकर एक पेंड़ भेंट देने की बात कहीं, तो आईपीएस विकास वैभव ने हामी भरते हुए उनके इस आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा, सुस्वागतम ।

जिलाधिकारी से सम्मानित होने के बाद प्रिंस कुमार को आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने उनका आग्रह स्वीकार किया है। आईपीएस विकास वैभव वर्तमान में पटना के एटीएस डीआईजी के पद का दायित्व संभाल रहे हैं। और अपने ब्लाॅग ‘साईलेंटपेजआॅफ इंडिया’ के माध्यम से पुरीतत्विक कलाओं एवं विस्मृत हो रही प्राचीन स्थल को जीवंत करने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी सादगी और स्पष्टता से सबके स्नेह के पात्र विकास वैभव जी युवाओं को भी प्रोत्साहित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD