लद्दाख में पिछले 5 महीने से चीन के साथ भारत का विवाद जारी है। इस बीच नेपाल भी भारत के साथ पुरानी दोस्ती भूलाकर चीन का साथ दे रहा है। हाल ही में नेपाल और भारत के बीच सीमा को लेकर कई बार विवाद भी हुआ। इसके बावजूद भी भारत की ओर से लगातार नेपाल की मदद की जा रही है। अब भारत ने पुराने दोस्त नेपाल को 41 एंबुलेंस की सौगात दी है।

काठमांडु में स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर भारत ने नेपाल को 41 एंबुलेंस गिफ्ट किए हैं। ये एंबुलेंस नेपाल की सरकार और वहां के NGO को मिले हैं, जो नेपाल के 29 जिलों में सेवाएं देंगे। कोरोना काल में भारत का ये योगदान पड़ोसी देश के लिए काफी अहम हैं, क्योंकि वहां पर भी कोरोना महामारी फैली है, जबकि स्वास्थ्य सेवाएं उतनी बेहतर नहीं हैं।

भारत ने पिछले महीने नेपाल में घरों और स्कूलों के निर्माण के लिए 96 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की थी। भारत सरकार ने ऐसा करके भूकंप के बाद निर्माण कार्यों के लिए भी मदद देने का अपना पुराना वादा निभाया है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से पिछले महीने जारी बयान में कहा गया था कि भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ नामग्या खाम्पा ने 154 करोड़ रुपये (नेपाली) का चेक नेपाल के वित्त मंत्रालय के सचिव शिशिर कुमार धुंगाना को सौंपा है। वहीं इस हैंडओवर के साथ भारत ने नेपाल सरकार को हाउसिंग सेक्टर के पुनर्निमाण के लिए 7.2 करोड़ डॉलर का अनुदान पूरा कर दिया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD