बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक में एडमिशन के लिए छात्रों की पहली पसंद अब भी लंगट सिंह कॉलेज ही है। वहीं, कॉमर्स के लिए आरडीएस कॉलेज का जलवा कायम है। यही नहीं, जिले की अधिकतर छात्राओं ने एमडीडीएम कॉलेज में एडमिशन के लिए फर्स्ट च्वाइस दिया है। सत्र 2020-23 में एडमिशन के लिए एक लाख 47 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।

#AD

#AD

आवेदनों के आधार विवि अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर के लिए ओवरोल एलएस कॉलेज को छात्रों ने एडमिशन के लिए प्राथमिकता दी है। इसमें साइंस व आर्ट्स के विषयों में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। वहीं, कॉमर्स के लिए जिले के छात्रों की पहली पसंद आरडीएस कॉलेज है। जिले में कॉमर्स ऑनर्स की पढ़ाई आधा दर्जन कॉलेजों में ही होती है। वहीं, छात्राओं ने एमडीडीएम कॉलेजों को फर्स्ट च्वाइस दिया है। इसमें सभी विषय साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की छात्राएं हैं। इसके बाद आरबीबीएम व एमएसकेबी कॉलेज का ऑप्शन दिया गया है।

हालांकि, छात्राओं ने एलएस कॉलेज, आरडीएस, एलएनटी, रामेश्वर, लोहिया, नीतीश्वर, एमपीएस साइंस कॉलेज में भी नामांकन के लिए आवेदन किया है। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने कहा कि एडमिशन के लिए अप्लाई खत्म हो चुका है। एक लाख 47 हजार आवेदन आ चुका है। 78 कॉलेजों में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Input: Live hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD