जहा एक तरफ चुनावी क्षेत्रों में टिकट को लेकर बनी ऊधेड़बुन अब समाप्त हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ता में मन के उम्मीदवार को लेकर नाराजगी। और इन सबके उम्मीदवारों का नामांकन भी चालू है।
आज के दिन नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के नाम नीचे दिए गए है। अधिकांश उम्मीदवार विकास का दावा कर रहे है।
कुढ़नी विस : लक्ष्मी देवी ( राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी)
नगर विस : प्रवीण जीत पुस्कर (निर्दलीय)
सकरा विस : अशोक कुमार चौधरी (जदयू)
कांटी विस : विनय कुमार विपिन (निर्दलीय) , अरुण प्रसाद (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी) , विजय प्रसाद सिंह (लोजपा)
बरूराज विस : संजय कुमार पासवान (निर्दलीय), अरूण कुमार सिंह भाजपा, नंद कुमार राय आरजेडी, भुवनेश्वर राय निर्दलीय, विक्की राम (ऑल इंडिया मंजलिस ए इंकलाब मिल्लत) , मो अंजार (निर्दलीय)
गायघाट विस : विनोद महासेठ (निर्दलीय)
साहेबगंज विस : राजेश कुमार (भारतीय हिंदू समाज पार्टी), मो साकिम (मानववादी जनता पार्टी), डॉ मो नवी हसन (एआइएमएफ), मो मोकिम (ऑल इंडिया मंजलिस ए इतेहादुल मुसलमीन)
औराई विस : दीनबंधु कुमार (राष्ट्रीय जनजन पार्टी)
मीनापुर विस : आशा देवी (निर्दलीय), अजय कुमार (लोजपा), मनोज कुमार (जदयू), उमेश ठाकुर (युवा क्रांतिकारी पार्टी), संतोष कुमार (निर्दलीय)
बोचहां विस : नहीं
पारू विस : अशोक कुमार सिंह बीजेपी, रानू नीलम शंकर जन अधिकारी पार्टी) (लोकतांत्रिक)