बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा ने आज जिन 35 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है उनमें मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट के उम्मीदवार भी हैं। कुढ़नी भारतीय जनता पार्टी की सिटिंग सीट है। इसलिए पार्टी ने किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेने का फैसला करते हुए वर्तमान विधायक केदार गुप्ता को ही यहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
हालांकि ऐसा नहीं है कि इसको लेकर जिच न हुअा हो। सूत्राें का कहना है कि सिटिंग सीट होने के बाद भी कुढ़नी के लिए फैसला लिए जाने से पहले गहन विमर्श का दौर चला। खासकर पार्टी नेतृत्व जब मुजफ़्फरपुर की नगर विधानसभा सीट पर बदलाव के बारे में विचार कर रहा था तो उस संदर्भ में यहां को भी जोड़कर देखा जा रहा था। ऐसा कहा जा रहा था कि यदि नगर में कोई बदलाव किया जाता है तो कुढ़नी में भी बदलाव होगा ही। इसके लिए कई थ्योरी पर विचार भी हुआ लेकिन, पार्टी से अपने सिटिंग उम्मीदवार के साथ ही मैदान में उतरने का फैसला किया। इस तरह केदार गुप्ता भाजपा और एनडीए के उम्मीदवार इस चुनाव में होंगे।
Input: Dainik Jagran