विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंस का सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्रधारकों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने 162 शस्त्रधारकों के लाइसेंस को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है।

चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से शस्त्रों के सत्यापन का आदेश जारी किया गया था। इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया था। बावजूद काफी संख्या में शस्त्रधारकों ने सत्यापन नहीं कराया। इसे लेकर 162 के लाइसेंस को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है। अन्य के निलंबन की प्रक्रिया चल रही है। जिला शस्त्र दंडाधिकारी प्रीति ङ्क्षसह ने कहा कि शेष शस्त्रों के लाइसेंस के निलंबन की प्रक्रिया चल रही है।

पारू थाने के 13, मीनापुर के 5, पीयर के तीन, अहियापुर के 31, देवरिया के एक, गायघाट के दो,  हथौड़ी के 15, कांटी के छह, कुढऩी के 22 व सरैया थाना क्षेत्र के 64 शस्त्र धारकों के लाइसेंस को निलंबित किया गया है। जिले में कुल 3544 लाइसेंसी आम्र्स धारक हैं। सत्यापित शस्त्रों की संख्या 2958 है। इसमें 1048 जमा कराए जा चुके हैं। वहीं असत्यापित शस्त्रों की संख्या 586 है। डीपीआरओ कमल ङ्क्षसह ने कहा कि असत्यापित लाइसेंसों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD