टिकट कटने के बाद बीते दिन बोचहा विधायक ने प्रेस वार्ता की थी जिसमें उन्होंने लोजपा से लड़ने का एलान किया। वहीं भाजपा के सांसद अजय निषाद ने कहा कि पार्टी के खिलाफ जाने वाले नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी और कार्रवाई की जा रही है.

साथ ही कहा कि अगर किसी कारणवश गठबंधन के दूसरे पार्टी को टिकट चला गया तो उन्हें इंतजार और धैर्य रखना चाहिए था. वह पार्टी की वरीय और महिला नेता हैं.

साथ ही आपको यह भी बता दें कि एनडीए गठबंधन में वीआईपी को बोचहा सीट दी गई है. वीआईपी ने अपने उम्मीदवार मुसाफिर पासवान को यहां से उतारा है. जिसके बाद सीटिंग बीजेपी विधायक अब बागी हो गयीं और लोजपा से लड़ने का एलान कर दिया है.

Source : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD