चुनावी तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए शहर से विधायक एवं नगर आवास मंत्री सुरेश शर्मा जनता के बीच देखे जा रहे है। जनसंवाद के कार्यक्रम के तहत लोगों को अपने काम गिना रहे हैं।
आपको बता दें कि नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा 20 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। सुरेश शर्मा पुन: एनडीए के चेहरा बने है।
20 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे चक्कर मैदान से निकलकर छाता चौक,कलमबाग चौक,मोतीझील पुल होते श्री शर्मा अपना नामांकन दाख़िल करने समाहरणालय पहुँचेंगे, जिसके उपरांत स्थानीय मुज़फ़्फ़रपुर क्लब में आयोजित “आशीर्वाद सभा” में शिरकत कर मुज़फ़्फ़रपुर के जनता से रूबरू होंगे।
प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने नामांकन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि नामांकन समारोह में केंद्र सरकार के क़ानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह नामांकन कार्यक्रम सह आशीर्वाद सभा में उपस्थित रहेंगे।