नोनिया समाज की महत्वपूर्ण बैठक कांटी विधान सभा के मड़वन प्रखंड स्थित कोदरिया पंचायत में आयोजित किया गया.. कोदरिया पंचायत के नोनिया टोली मे शीतल महतो के दरवाज़े पर आयोजित कार्यक्रम में लोजपा प्रत्याशी विजय प्रसाद सिंह को पूर्ण समर्थन देने का फ़ैसला किया गया.. कार्यक्रम का आयोजन गौतम महतो द्वारा किया गया था..

वहीं दूसरी तरफ़ इसी पंचायत के ख़लीलपुर नोनिया टोली में भी विजय सिंह के समर्थन में बैठक पर सर्वसम्मति से समर्थन देने का ऐलान किया गया.. बैठक का आयोजन सुधीर कुमार द्वारा किया गया था.. बैठक में मौजूद नोनिया संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर महतो ने भी काँटी विधानसभा के मतदाताओं से अपना एक एक मत लोजपा प्रत्याशी को देने की अपील की.. नोनिया समाज के खुलकर लोजपा के समर्थन में आने के बाद कांटी का चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है..

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD