अवध-असम एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर साढ़े चार करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को ट्रेन के एसी फर्स्ट कोच में यात्रा कर रही महिला के पास से डेढ़ किलो हेरोइन डीआरआई और आरपीएफ की टीम ने जब्त किया। महिला ने पूछताछ में बताया कि बांग्लादेश से लाकर किसी ने उसे दीमापुर (नगालैंड) में हेरोइन दी थी।

इसकी हाजीपुर में डिलीवरी देनी थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत महिला को बुधवार को जेल भेज दिया गया। डीआरआई की सूचना पर अवध-असम एक्सप्रेस की एसी फर्स्ट बोगी में यात्रा कर रही महिला और एक पुरुष को मंगलवार शाम को हिरासत में लिया गया था।

महिला के पास से डेढ़ किलो हेरोइन बरामद हुई, जबकि पुरुष के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। डीआरआई टीम हाजीपुर में डिलीवरी लेने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। वहीं, दीमापुर में आरोपी महिला को हेरोइन सौंपने वाले की भी खोजबीन की जा रही है।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD