पटना: बिहार विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर रहती है. कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता बिहार और यूपी के रास्ते ही जाती है. इस बार भी बिहार में विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. किसी के लिए भी ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि एनडीए या महागठबंधन में कौन जीत सकता है.
सभी पार्टियां बिहार में ताबड़तोड़ रैली कर रही है और अपनी सारी ताकत इसमें झोंक दी है. वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज अपनी रैली का ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख एनडीए की टेंशन जरूर बढ़ सकती है. दरअसल, यह वीडियो तेजस्वी के बुधवार की रैली की है जिसमें भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं.
See the Exuberance, Enthusiasm and Cheers of my fellow Bihari’s
Take a bow- The Youth of Bihar pic.twitter.com/eIbNLXR2GA
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 21, 2020
इतना ही नहीं वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि तेजस्वी का क्रेज किस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसा नहीं है कि यह पहली रैली है जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं. कोरोना की गाइडलाइन के बावजूद भारी संख्या में लोग तेजस्वी की रैली में पहुंच रहे हैं और इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
इसके पहले भी तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘महागठबंधन की सभाओं में उमड़ रहा जनसैलाब लोगों के लिए भीड़ हो सकती है लेकिन मेरे लिए यह करोड़ों बिहारवासियों की आकांक्षाएं, सपने और उम्मीदें है जिन्हें पूरा करना है. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के युवा राजद प्रत्याशी श्री विनय कुमार के पक्ष में जुटा जनसमर्थन.’
युवा अब जोश में ही नहीं होश में भी है।
युवाओं का यह उत्साह, जुनून, प्यार और समर्थन बताता है कि उसे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरी और सुनहरा भविष्य चाहिए।
पालीगंज में महागठबंधन के युवा प्रत्याशी संदीप सौरव के पक्ष में अपार जनसमर्थन को संबोधित किया। जय हिंद, जय बिहार। pic.twitter.com/OccYQ5qbXN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 20, 2020
Source : Zee News