नगर विकास एवं आवास मंत्री सह मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा शहर के बुद्धिजीवियों, व्यवसायियों,गरीब-गुरबों से लेकर युवाओं के बीच पहुंचकर हाल में हुए विकास कार्यों को बता रहे हैं तथा उनका समर्थन विकास के लिए माँग रहे हैं।
मंत्री श्री शर्मा शहर के हरएक कोने में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जुड़कर जनता से संवाद स्थापित कर बता रहे हैं कि मुज़फ़्फ़रपुर विकास की लड़ाई लड़ रहा है।एक तरफ़ शहर को विकसित करने वाला इंसान है तो दूसरी ओर शहर को विनाश में मिलाने वाला इंसान।एक तरफ़ विकास रूपी कमल है तो दूसरी तरफ़ एक विनाशकारी पंजा।फ़ैसला जनता को करना है विकास चाहिए या विनाश।
बिहार का यह विधानसभा चुनाव देश को दिशा दिखाने का काम करेगा।देश हित में केंद्र की सरकार ने जो कुछ अभूतपूर्व निर्णय राम मंदिर, तीन तलाक़,कश्मीर मुद्दे पर लिया उसके साथ बिहार की जनता क़दम से क़दम मिलाकर देश के संप्रभुता के साथ खड़ी हैं।
साथ ही एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल पानी टंकी चौक पर पहुँच कर नगर विकास एवं आवास मंत्री ने पुष्प अर्पित किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवेक कुमार, अविनाश महतो,अभिषेक कुमार,जितेंद्र महतो, अनिला देवी, राकेश पासवान,जनार्दन कुमार, शिवशंकर महतो, संजय सक्सेना, मुकेश कुमार सिन्हा,मंजू सिंह,राजीव कुमार, अभिषेक कुमार, विजय झा, प्रणव भूषण मोनी, नरेंद्र कुमार,सुनीता सहनी, के.पी.पप्पू,भोला चौधरी आदि शामिल हुए।