सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए ₹40,000 दे रही है. जब इस खबर की पड़ताल की गई तो पाया कि यह दावा गलत है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट जारी कर जानकारी दी कि इस तरह किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी बताया उनका इस तरह का फिलहाल कोई प्लान नहीं है.

भारत सरकार की संस्था पीआईबी ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई की जांच कर अलग ही खुलासा किया है. आइए जानते हैं इस खबर में कितनी है की सच्चाई…

दावा: Youtube पर एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए ₹40,000 तक की धनराशि दे रही है.

फर्जी है ये दावा

पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने बताया कि यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पैसे नहीं दिए जा रहे हैं.

जानिए आखिर क्या है सच

वायरल हो रही खबर पूरी तरह फेक है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने वायरल खबर को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि इस तरह की कोई योजना शुरू नहीं की गई है.

सरकार ने नहीं लिया कोई इस तरह का फैसला

कोरोना काल में देशभर में जिस तरह का हालात बने हुए हैं ऐसे में कई फेक खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल खबर का खंडन करते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. सरकार ने भी कोरोना काल में इस तरह की फर्जी ख़बरों को फैलने से रोकने के लिए कई प्रयास किए हैं.

आपको भी मिले कोई मैसेज तो करवा सकते हैं फैक्ट चेक

अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ अथवा व्हाट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः [email protected] पर भेज सकते हैं. यह जानकारी पीआईबी की वेबसाइट https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD