मुज़फ़्फ़रपुर विकास की ओर अग्रसर हैं।जनता के सहयोग के बिना विकास करना असंभव है।जनता हमें मौक़ा दे हम मुज़फ़्फ़रपुर को विकसित मुज़फ़्फ़रपुर बनाकर दिखाएंगे। यह चुनाव मेरे जीवन का अंतिम चुनाव हैं। जिस प्रेम और विश्वास के साथ जनता ने दो बार मौक़ा दिया हमने बहुत कुछ बदलने का प्रयास किया।हमने शहर को करोड़ों की राशि आवंटित करवाई है। आने वाले सालों में शहर की रूपरेखा बदल जाएगी।शहरवासी का सपना एक नया बदला मुज़फ़्फ़रपुर, सुंदर मुज़फ़्फ़रपुर, स्वच्छ मुज़फ़्फ़रपुर हम साकार करके दिखाएंगे।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सवाल जीत-हार या भरोसे का नहीं, सवाल मेरे घर मुजफ्फरपुर के विकास का है।एक घर बनाने में भी कुछ वक्त लगता है,फिर मेरा घर मुजफ्फरपुर तो काफी बड़ा है। यह बात शहर के विभिन्न कोनों में जन संवाद करते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री सह राजग गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा ने कही।

वहीं मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 3 नवम्बर को स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय, रामबाग के मैदान में “भाजपा सांसद सह फ़िल्म अभिनेता मनोज तिवारी” सीधे जनता से संवाद करेंगे। राजग गठबंधन के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर अपने वोट का इस्तेमाल करने का आग्रह जनता से कर रहे हैं तथा राजग सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यों को भी जनता को बता रहे हैं।

मंत्री श्री शर्मा द्वारा आज जनसंवाद कार्यक्रम सुतापट्टी, अंबेडकर नगर, सिकंदरपुर, संजय सिनेमा रोड, मिठनपुरा, खाद्यी भंडार, यादव नगर तथा नीम चौक पर चलाया गया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD