तृतीय चरण चुनाव के प्रचार – प्रसार आज समाप्त हो गया है। तृतीय चरण में संबंधित सभी 6 विधानसभा में सात नवंबर को मतदान होना है। मतदान प्रतिशत में अधिक से अधिक वृद्धि हो और अधिक संख्या में योग्य मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस बाबत स्विप कोषांग के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

मुशहरी प्रखंड के छपरा मेघ पंचायत में ग्राम कचहरी के निकट मतदाता जागरूकता रात्रि चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, मुजफ्फरपुर उदय कुमार झा एवंअन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से किया गया।आईसीडीएस डीपीओ ललिता कुमारी ने स्विप के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि द्वितीय चरण में 5 विधानसभा में जो चुनाव हुए उसमें आम मतदाताओं की सहभागिता बहुत ही उत्साहवर्धक रही ।
उन्होंने कहा कि सात नवंबर को छह विधानसभाओं में चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों को एक दिन पूर्व सेनीटाइज कराया जाएगा। सुरक्षित मतदान के लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। सैनिटाइजर की भी व्यवस्था होगी।मतदाताओं को एक ग्लव्स भी दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। सतर्क रहने की आवश्यकता है।आप की सतर्कता एवं जागरूकता लोकतंत्र को जीवंत बनाता है। इस हेतु सभी योग्य मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

कार्यक्रम में उपस्थित पीडब्ल्यूडी स्विप आईकॉन अभ्युदय शरण ने भी लोगों को संबोधित किया और कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने भी लोगों से अपील की कि अधिक संख्या में 7 नवंबर को लोग अपने मतदान केंद्र पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम में मंच संचालन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुशहरी ग्रामीण मंजू सिंह ने किया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD