मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियो ने बिहार विश्वविद्यालय परिषर में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दिया है.अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है.सूचना मिलते ही भाड़ी संख्या में दल बल के साथ डीएसपी टाउन SKMCH पहुँच चुके है.
दरअसल ज़िले में मंगलवार की दोपहर प्रशासन मतगणना में व्यस्त थी.इसी बीच बेलगाम अपराधियो ने विश्वविद्यालय थाना परिषर के बिहार विध्वविद्यालय कैंपस में एक युवक को गोली मार दिया.मौके का फायदा उठाकर अपराधी वहां से फरार हो गए.वही घटना के कुछ ही पल में आस पास के छात्र एकत्रित हो गए.छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय थाना को मामले की जानकारी दी गई.छात्रों के द्वारा घायल को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान कटरा थान क्षेत्र के धनौर गांव के संजीव कुमार के 28 वर्षीय पुत्र राज वर्धन के रूप में हुई है.वह होस्टल में रहकर एमएससी की पढ़ाई कर रहा था.
वही परिजनों का कहना कि गांव के एक दबंग के साथ ज़मीनी विवाद चल रहा था.बीते दिन उसके पुत्र ने नगर थाना क्षेत्र के एक होटल में आत्महत्या कर लिया था.उसी के प्रतिशोध में उनके द्वारा ही राज वर्धन की हत्या करवाई गई है.हत्या करने वाला शराब कारोबारी भी है.
पूरे मामले पर डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान ने बताया कि एलएस कॉलेज परिषर में राज वर्धन नामक एक युवक को गोली मारी गई है.इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.लेकिन रास्ते मे उसकी मौत हो गई.मामले की छानबीन की जा रही है.अपराधियो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.