मुजफ्फरपुर : छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सतर्क रहें। कोशिश करें कि घर या पार्क में पूजा करें। ऐसा देखा जा रहा कि पर्व त्योहारों के बाद संक्रमण के बढ़ने की प्रवृत्ति सामने आ रही है। इसलिए पूरी तरह से अलर्ट रहने की आवश्यकता है। दूसरी ओर एहतियातन नगर निगम व नगर परिषद द्वारा छठ पूजा को लेकर आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शहर के प्रमुख नदी-घाटों एवं तालाबों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर नगर आयुक्त एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित सीओ और बीडीओ को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा खतरनाक घाटों को चिह्न्ति करते हुए उसका प्रचार- प्रसार सुनिश्चित कराने को कहा गया है। छठ घाटों पर आवश्यक व्यवस्था करें।

जिलाधिकारी ने कहा, रहें सतर्क संवेदनशील व खतरनाक घाटों को चिह्न्ति कर सीओ और बीडीओ को दी प्रचार-प्रसार की हिदायत

Source : Dainik Jagran

khusiyon-ki-rangoli-contest-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD