घर से एक दिन पहले गायब हुई मैट्रिक छात्रा की लाश शनिवार को अहियापुर थाने के दादर पुल के समीप बूढ़ी गंडक के किनारे से मिली। मृतका 15 वर्षीया आकांक्षा कुमारी अहियापुर थाने के ही हरपुर लौहरी की रहने वाली थी। उसके गायब होने के बाद पिता आलोक कुमार सिंह ने सनहा के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन लाश मिलने के बाद इसे वापस ले लिया।
थानेदार दिनेश कुमार ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान पैर फिसलने से छात्रा के डूबने की बात पिता ने बतायी है। इस संबंध में आवेदन दिया है। पोस्टमार्टम कराने से इनकार पर पुलिस ने लाश परिजन को सौंप दी। आवेदन में छात्रा के पिता ने बताया कि शुक्रवार को बेटी घर से गायब हो गई थी। खोजबीन के दौरान जानकारी हुई कि वह दादर में बूढ़ी गंडक के किनारे नहाने गई थी। पैर फिसलने से वह नदी की बीच धार में फंस गई और उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी के बाद स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार को उसकी तलाशी शुरू की। दोपहर डेढ़ बजे लाश मिली। पिता ने आवेदन में लिखा है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है।
Source : Hindustan