बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के द्वारा दिए गए बयान के विरोध में जिला युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से कल्याणी चौक तक पैदल मार्च किया, साथ ही आक्रोश प्रकट करते हुए तेजश्वी यादव का पुतला दहन किया।
युवा जदयू जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर ने कड़े शब्दो में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आलोचना करते हुए मांग, कि तेजस्वी यादव को सार्वजनिक रूप से पूरे बिहार वासियों सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी माँगनी चाहिए और अविलम्ब नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तिफ़ा दे देना चाहिए।
आज की इस पैदल विरोध यात्रा एवं पुतला दहन कार्यक्रम में युवा जदयू के तमाम पदाधिकारीयों ने पूरे आक्रोश में तेजस्वी यादव के खिलाफ विरोध जताया।