कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक पर एक महिला बीजेपी नेता को धक्का देने का आरोप लगाया गया है, जिससे महिला बीजेपी नेता की इतनी गंभीर चोट पहुंची कि गर्भ में ही उनके बच्चे की मौत हो गई। मामले में अब पीड़ित बीजेपी नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी की है।
बीजेपी के विधायक और उसके समर्थकों ने 9 नवंबर को चांदनी नाईक को धक्का दे दिया था। इस मामले का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, वहीं धक्का देने के कारण महिला बीजेपी नेता के गर्भ में पल रहे बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई।
BJP MLA Siddu Savadi&his supporters pushed my wife who was 3 months pregnant. She has now suffered an abortion. We'll fight this legally: Nagesh Naik, husband of BJP councillor Chandni Naik who was allegedly manhandled by Savadi during civic body polls in Bagalkot on 9Nov, K'taka pic.twitter.com/DsU0ce9wQv
— ANI (@ANI) December 2, 2020
बीजेपी के विधायक सिद्दू सावदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीजेपी पार्षद चांदनी नाईक के पति नागेश नाईक का कहना है कि बीजेपी विधायक सिद्दू सावदी और उनके समर्थकों ने मेरी पत्नी को धक्का दिया, जो कि 3 महीने की गर्भवती थी। उसका अब गर्भपात हो गया है। हम इस मामले को कानूनी रूप से लड़ेंगे।
चांदनी नाईक पर यह हमला 9 नवंबर को बगलकोट में नागरिक निकाय चुनाव के दौरान हुआ था। उस दौरान बीजेपी के विधायक और उनके समर्थकों के जरिए चांदनी नाईक से बदसलूकी की गई थी। इसके बाद विधायक और उनके समर्थकों ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया था।
Source : News24